आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- गम्हरिया।शहर के युवा कवि, गीतकार व लेखक गुरुचरण महतो 'अपवाद' कल सोमवार, 15 सितंबर को भोपाल में कविता पाठ करेंगे। इसके लिए उन्हें साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ0 विकास दवे का आमंत्रण पत्र मिला है। कार्यक्रम के बावत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग और साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश साहित्योत्सव के अंतर्गत युवा रचनाधर्मी कुंभ का आयोजन भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित किया गया है जहां देशभर से आमंत्रित युवा कलमकार समानांतर रुप से बनाए गए एकाधिक मंचों पर रचना पाठ करेंगे। इस दो दिवसीय साहित्योत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। साथ ही संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी भी मौजूद रहेंगे। निर्णायक मंडली में निर्मला पुतुल,...