भोपाल, अगस्त 1 -- भोपाल में अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह फैसला भोपाल जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया है। भोपाल जिला प्रशासन ने बताया कि यह नियम आज यानी एक अगस्त से लागू हो गया है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी इस नियम का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। आज से यह नियम भोपाल के सभी पेट्रोल पंप पर लागू हो गया है। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए लिया गया है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया है कि हेलमेट के बिना पेट्रोल लेने आने वाले ऐसे सभी लोगों को पेट्रोल ना दिया जाए। ऐसे में दोपहिया गाड़ियों पर हेलमेट पहनना अब जरूरी हो गया है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बताया कि ग्राहक इस...