भोपाल, जुलाई 18 -- भोपाल में अब आम लोगों को सार्वजनिक शौचालय में हल्का होने से लेकर स्नान तक के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। मेयर इन कौंसिल में शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पास होने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर खुलकर मैदान में उतर गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि भोपाल नगर निगम ने पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के शुल्क को 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि लोग महंगाई से पहले ही काफी परेशान हैं। अब इस फैसले के कारण खुले में शौच के लिए मजबूर होंगे। ऐसे में भोपाल की स्वच्छता प्रभावित होगी। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में शुक्रवार को प्रदर्शन किया और फैसले को वापस लेने की मांग की। कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्डू ने दावा किया कि भोपाल नगर निगम ने सु...