भोपाल, अगस्त 13 -- एमपी की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थानीय लोगों ने एक फैक्ट्री में बुधवार को गैस रिसाव की शिकायतें की। लोगों ने कहा कि उनको आंखों में जलन महसूस हुई। इसके बाद एसडीएम समेत बचाव टीमें मौके पर पहुंची। आनन-फानन में कथित घटना पर काबू पा लिया गया। हालांकि कंपनी मालिक का कहना है कि गैस लीक नहीं हुई थी। बस एक रॉ मैटेरियल से धुवां निकला था। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...