नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भोपाल में एक रेल ओवरब्रिज का मोड़ 90 डिग्री नहीं बल्कि 118-119 डिग्री है। एक विशेषज्ञ ने हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। यह ओवरब्रिज सोशल मीडिया मीम्स और लोगों के आक्रोश का विषय बना हुआ है। विशेषज्ञ भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एक प्रोफेसर हैं। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेव और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ के समक्ष ओवरब्रिज पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। दरअसल, ऐशबाग इलाके में बने ओवरब्रिज पर बढ़ते विवाद के चलते राज्य सरकार ने निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स पुनीत चड्ढा को काली सूची में डाल दिया। इसके बाद फर्म ने हाईकोर्ट कोर्ट का रुख किया था। फर्म की याचिका पर हाईकोर्ट ने विशेषज्ञ रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद, जिसमें कहा गया है कि पुल का मोड़ 118-119 डिग्री का है, मध्य प्रद...