मोतिहारी, जनवरी 20 -- कोटवा,। भोपतपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार की रात केसरिया से कोटवा की ओर जा रहे एक युवक को पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मेहसी थाना के महमदा गांव निवासी शंकर साह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि नियमित वाहन जांच के क्रम एक बाइक सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उसके पास से नीले रंग की अपाची बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक हथियार लेकर कहां जा रहा था और किस आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत माम...