धार, जनवरी 19 -- आगामी बसंत पंचमी को लेकर मध्य प्रदेश के धार के भोजशाला क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इंदौर कमिश्नर और आईजी ने हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही पक्षों के साथ बैठक की। बताया जाता है कि इंदौर कमिश्नर डॉ. सुदामा खंडे और आईजी इंदौर अनुराग सिंह सोमवार को धार पहुंचे और सर्किट हाउस में हिन्दू-मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडलों से अलग-अलग बंद कमरे में चर्चा की।दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बात बताया जाता है कि बैठक में हिंदू समाज की ओर से गोपाल शर्मा और अशोक जैन मौजूद रहे जबकि मुस्लिम समाज की ओर से शहर काजी वकार सादिक, हाजी मुजीब कुरेशी, सोहेल निसार, जावेद अंजुम साहब एवं सदर अब्दुल समद समेत कुल 8 प्रतिनिधि मौजूद रहे।क्या बोला हिन्दू पक्ष? भोज उत्सव समिति के संरक्षक अशोक जैन ने बताया ...