मुरादाबाद, जून 13 -- मुरादाबाद- टांडा - वाजपुर रोड पर गुरुवार देर रात सिरसवां दोराहा पुलिस चौकी के सामने सड़क किनारे खड़े टैंकर का चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर मृत मिला, जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मरने वाला टैंकर चालक से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मरने वाला टैंकर चालक बरेली के पचपेड़ा का रहने वाला था। पहचान होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार रात करीब दस बजे से मुरादाबाद- टांडा बाजपुर रोड स्थित सिरसवां दोराहा पुलिस चौकी के सामने एक टैंकर खड़ा था। टैंकर में एथोनोल भरा हुआ था। टैंकर कई घंटे बाद भी खड़ा रहने पर चौकी इंचार्ज पंकज राठी ने टैंकर के पास जाकर चालक को जगाने का प्रयास किया। पुलिस ने खिड़की खोलकर स्टेयरिंग सीट पर बैठे चालक को हिलाया डुलाया, लेकिन उसमे...