आरा, नवम्बर 1 -- -आरा शहर से सटे मझौवां हवाई अड्ढा मैदान पर पीएम के साथ कई बड़े नेता चुनावी सभा को करेंगे संबोधित -जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा से लेकर हर तरह की तैयारी कर ली गई है पूरी -पीएम की सभा को लेकर डॉक्टरों की विशेष मेडिकल टीम को किया गया है तैनात -100 जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए बनाये गये हैं कंट्रोल रूम -जिले में यातायात सुचारू रखने को ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, बड़े वाहन बंद रहेंगे आरा, एक संवाददाता। भोजपुर और बक्सर जिलों के एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में आज रविवार को जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई बड़े नेता आरा आ रहे हैं। आरा शहर से सटे मझौंवा हवाई अड्ढा मैदान पर पीएम समेत कई केन्द्रीय मंत्री और सांसद दोनों जिले भोजपुर और बक्सर के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संब...