आरा, दिसम्बर 17 -- -पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान मंगलवार से शुरू हुआ -जिले में अभियान को सफल बनाने को लगायी गयी हैं 1353 टीमें आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भोजपुर के 3.8 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। मंगलवार को आरा के चंदवा में सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पांच दिवसीय अभियान शुरू किया। पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान जिले के 504663 घरों के 380589 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। अभियान को सफल बनाने के लिए 1353 टीमों को लगाया गया है। इसमें घर-घर जाकर खुराक पिलाने के लिए 1193, 117 टीटी, 26 मोबाइल टीम व 17 वन मैन टीम को लगाया गया है। इसके अलावा प्रखंडवार सुपरवाइजर को भी लगाया गया है, जो अभियान की सफलता को ले काम करेंगे। ...