पटना, अक्टूबर 5 -- राजधानी के ज्ञान भवन में चल रहे मखाना महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। महोत्सव में करीब 25 लाख रुपये का मखाना और उसके उत्पादों की खरीदारी लोगों ने की। मखाना से बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। दो दिनों के दौरान करीब 50 हजार लोगों ने स्टॉल का भ्रमण किया। समापन के अवसर पर महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मखाना रसोई संग्राम- खेत से प्लेट तक, सर्वश्रेष्ठठ तालाब प्रबंधन, नवाचार प्रदर्शनी आदि में किसानों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मखाना रसोई संग्राम की विजेता भोजपुर की आरती अनमोल सिंह रहीं। मधुबनी की तनुजा ठाकुर को द्वितीय और आभा सिंह ठाकुर को तृतीय पुरस्कार मिला। समापन के अवसर पर कृषि विभाग प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि महोत्सव के मखाना उत्पादन और निर्यात के लिए समग्र विकास के साथ वै...