नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रवि ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है। ऐसे में अब रवि किशन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवॉर्ड से नवाजा गया। रवि किशन को 33 साल बाद मिला फिल्मफेयर में अवार्ड मिला है। इस बात को लेकर रवि काफी खुश नजर आए। रवि को उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान दिया गया। ऐसे में अब रवि किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी पत्नी ने एक्टर संग कुछ ऐसा किया जिसे देखकर वो खुद भी हैरान रह गए।पत्नी ने कैमरे के सामने झटका हाथ दरअसल, रवि किशन और उनकी पत्नी एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रवि अपनी पत्नी संग स्टेज पर पैपरा...