रामगढ़, जनवरी 14 -- गिद्दी, निज प्रतितनिधि। जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार उपाध्याय के रेलीगढ़ा स्थित आवास पर मंगलवार की रात में भोजपुरी सिंगर गोलू राजा के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और जमसं के केंद्रीय उपाध्यक्ष निशि पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सोनी सहानी ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद गोलू राजा, बबीता सागर आदि गायक कलाकारों ने सोहर, बधाई गीत आदि एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाना गाकर लोगों को रात भर झूमने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर रामाशंकर पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, रंजीत पांडेय, करुण सिंह, मुखिया गुंजन साव, अरविंद उपाध्याय, गोलू उपाध्याय,द प्रेमचंद शर्मा सहित गिद्दी, रेलीगढा सहित कोयलांचल के सैकड़ो लोग गोलू राजा के मनमोहक गायक...