नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भोजपुरी सिंगर देवी ने बिना शादी किए आईवीएफ से बेटे को जन्म दिया है। देवी की डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिये एम्स ऋषिकेश में हुई है। उन्होंने बच्चे के जन्म की खबर अपने फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की है। देवी सात साल से बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रही थीं। अब उनकी ये इच्छा आखिरकार पूरी हो गई।दिखाई बेटे की तस्वीर भोजपुरी गायिका देवी जिन्हें सुरों की मलिका भी कहा जाता है, उन्होंने मां बनने की खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। देवी सिंगल मदर बनी हैं। उन्होंने जर्मनी में आईवीएफ के जरिये कंसीव किया था और अब बेटे को जन्म दिया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, देवी सात साल से सिंगल मदर बनने की कोशिश कर रही थीं लेकिन सफल नहीं हो पा रही थीं। देवी ने बच्चे के साथ अपनी तस्वीर की रील पोस्ट की है। इसम...