नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- बिग बॉस 11 फेम अर्शी खान ने खेसारी लाल यादव के साथ एक भोजपुरी फिल्म में काम किया है। भोजपुरी फिल्म में काम करने को लेकर अर्शी ने कहा कि उनका अनुभव बहुत खराब रहा। अर्शी खान ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में मेल डॉमिनेटिंग फैक्टर बहुत ज्यादा है। अर्शी ने बताया कैसे उन्हीं की फिल्म से उन्हें पोस्टर से गायब कर दिया गया था। अर्शी ने कहा कि वहां काफी टचिंग-टचिंग है तो किसी के झासें में मत आइए और अपनी समझदारी का इस्तेमाल कीजिए।भोजपुरी इंडस्ट्री में कैसा रहा अर्शी का अनुभव हिंदी रश के साथ खास बातचीत में अर्शी खान ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया। अर्शी खान ने बताया कि उनका अनुभव काफी बेकार रहा था। उन्होंने कहा, "मैंने हिंदी मूवीज भी की हैं, लेकिन मैंने ऐसे इशूज कभी नहीं देखे जो वहां पर हुए। जैस...