चतरा, सितम्बर 1 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि । सिमरिया प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं रविवार की सुबह करीब 7 बजे सिमरिया सुभाष चौक पहुंचकर विद्यालय में भोजन की व्यवस्था एवं स्वच्छता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राएं हाथ में तख्ती लिए वार्डेन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीँ। छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं को मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं दिया जाता और शौचालय स्वच्छ नहीं रहने के कारण बीमार हो जा रही हैँ। विरोध करने पर छात्राओं के साथ मारपीट करने सहित अभिभावकों से नहीं मिलने देने और छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी मिलते ही विद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिका अकाउंटेंट सभी छात्राओं को मनाने सिमरिया चौक पहुंचे। शिक्षकों ने छात्राओं को समझा बूझकर विद्यालय वापस ले गये। मामले की जानकारी मिलते...