पिथौरागढ़, नवम्बर 4 -- पिथौरागढ़। भोजन माता संगठन ने सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की है। मंगलवार को संगठन की जिलाध्यक्ष जानकी भंडारी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में उनके लिए परिवार का भरण-पोषण करना चुनौती बन गया है। कहा कि मानदेय वृद्धि को लेकर लंबे समय से वे आवाज भी उठा रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांग को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...