नोएडा, अक्टूबर 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। गौर सिटी-2 स्थित सोसाइटी के पास भोजन देने से मना करने पर एक ढाबे के कर्मचारी की शुक्रवार देर रात पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। युवक देर रात भोजन मांगने आया था। ढाबा संचालक की शिकायत पर पुलिस एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले वरुण कौशिक गौर सिटी सोसाइटी के पास गोपाल जी के नाम से एक ढाबा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात एक युवक देर रात करीब 1:00 बजे ढाबे पर पहुंचा और शटर खुलवाकर भोजन देने के लिए कहने लगा। वरुण ने कहा कि ढाबा बंद हो चुका है, अब भोजन नहीं है। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। वरुण और उसके कर्मचारियों ने आरोपी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद वह उन्हें देख लेने की धमकी देकर चला गया। इस बीच वरुण...