हाथरस, जून 16 -- बाबा सौदान सिंह वीरमति देवी पब्लिक स्कूल कुरावली में चल रहा था एनसीसी का 10 दिवसीय कैंप सादाबाद, संवाददाता। क्षेत्र के गांव कुरावली स्थित बाबा सौदान सिंह वीरमति देवी पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में शाम के भोजन के उपरांत पांच कैडेट की हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया। जानकारी मिलने पर एसडीएम तथा अन्य प्रमुख लोग मौके पर पहुंच गए। राष्ट्रीय कैडेट कोर के चल रहे इस कैंप में लगभग 350 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शाम को पांच बजे से पहले बच्चों से खेल कूद के कार्यक्रम कराई जा रहे थे उसके उपरांत सभी कैंप में शामिल बच्चों के द्वारा भोजन प्राप्त किया गया भोजन के बाद ही पांच छात्राएं दीप्ति, कशिश, रिजवाना...