मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- बुढ़ाना। बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड, यूनिट बुढ़ाना में पारंपरिक रूप से बॉयलर पूजन कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। यह पूजन कार्यक्रम आगामी पेराई सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इकाई प्रमुख चंद्रवीर सिंह, अभियांत्रिकी प्रमुख हरिपाल सिंह के अलावा सभी विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण श्रद्धापूर्वक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विधिवत पूजन कर भगवान से आगामी पेराई सत्र के सफल संचालन, सुरक्षित कार्य वातावरण एवं समृद्धि की कामना की। पूरे यूनिट परिसर में उत्साह, भक्ति एवं सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण रहा। पूजन उपरांत सभी उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाऐं दीं तथा सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...