मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- औराई। भैरव स्थान में जलाभिषेक की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां नेपाल की तराई क्षेत्र के अलावा जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। थानाध्यक्ष राजा सिंह व रोशन मिश्रा ने बताया कि जिले से पुलिस बल मंगवाया गया है। महंत शशि कुमार ने बताया कि धूप से बचाव व पेयजल के अलावा लाइट की व्यवस्था की गई है। सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रखंड से राजस्व कर्मचारी के साथ अन्य लोगों को मॉनीटरिंग के लिए रखा गया है। कटौझा स्थित बागमती नदी से लोग जल लेकर भैरव स्थान पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...