बाराबंकी, अक्टूबर 8 -- निन्दूरा। भैया रुको...। आप तो बिना हेलमेट बाइक चला रहे हैं। प्लीज हेलमेट लगा लीजिए...। दरअसल विकास खंड निंदूरा क्षेत्र में बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकर कर रहे थे। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पुष्प देकर छात्रों ने गांधीगिरी की। नियमों का हवाला देकर जागरूक किया। शिक्षकों की उपस्थिति में निकाली गई इस रैली के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। सड़क पर सदैव बायीं ओर चलने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि जीवन अनमोल है, पुलिस के चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपन...