बोकारो, अक्टूबर 12 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। स्थानीय अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में साइबर क्राइम ट्रैफिक रूल्स सहित कई अन्य जानकारी को लेकर जागरूकता का आयोजन किया गया। गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय सिंह, रवि नारायण झा व विद्यालय के सचिव समाजसेवी अनिल अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यार्थियों और अभिवावकों के बीच थाना प्रभारी के द्वारा कहा गया कि ऐसे आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को साइबर अपराध से बचाव और सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना तथा अगर कोई ऑनलाइन धमकी या फ्रॉड होता है तो इसकी शिकायत कैसे करें यह भी है। बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर सजग करते हुए साइबर क्राइम तथा ट्रैफिक रूल्स व पोस्को सहित अन्य जानकारी दी गई। वहीं विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा फल वितरण किया गया जिसमें बच्चों को भी पुरस्क...