लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- मैगलगंज, संवाददाता। थाना मैगलगंज पुलिस ने भैंस चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई दो भैंसें, नकदी व अवैध तमंचा बरामद किया है। ग्राम डण्डौरा व ग्राम नकारा से भैंस चोरी के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज थे। रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पिकअप वाहन से ले जाई जा रही दो चोरी की भैंसें बरामद कीं। मौके से फिरोज व कलीम निवासी पिहानी, जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अभियुक्त निजाम मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी से संबंधित नकदी, एक 12 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...