औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंबा-नवीनगर रोड में दधपा ब्रह्म स्थान के समीप मथुरापुर गांव के पंकज यादव की भैंस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें भैंस घायल हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी प्रशांत त्रिवेदी, पीएसआई मिकू कुमार और एएसआई महेंद्र पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ समय तक वे जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए। इस दौरान ग्रामीणों ट्रक के चक्के का हवा निकाल दिया और एक ऑटो का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस के बार-बार समझाने और बातचीत के बाद जाम हटा और सड़क पर आवागमन बहाल हुआ। जानकारी के अनुसार, भैंस को अंबा के पास किसी गांव में पाल दिलाने ले जाया गय...