वाराणसी, सितम्बर 9 -- पिंडरा। फूलपुर थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी पशुपालक अश्विनी मिश्रा से भैंस का बीमा करने के नाम पर पौने दो लाख की ठगी कर ली गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अश्विनी ने डीसीपी गोमती जोन से शिकायत की थी। बताया था कि वह दूध व्यापारी है। उनसे भैंस का बीमा कराने के बहाने पंचवटी नगर कॉलोनी, शिवदासपुर (मंडुवाडीह) निवासी विशाल यादव संपर्क में आया। 25 मार्च 2025 को विशाल ने 1:75 लाख रुपये और मोबाइल लॉगिन के नाम पर अतिरिक्त 10 हजार रुपये लिए। बाद में उसने संतोष पांडा नामक एक व्यक्ति को यूनियन बैंक का मैनेजर बताकर सामने किया। दावा किया कि वही बीमा सर्वे कर रहे हैं। बाद में पता चला कि उसने ठगी की है। डीसीपी के आदेश पर फूलपुर पुलिस ने विशाल यादव और उसके साथी संतोष पांडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। फूलपुर इंस्...