मुरादाबाद, जनवरी 14 -- कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव भैंसोड़ में उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब बिजली विजिलेंस टीम चेकिंग के लिए गांव पहुंची। टीम की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया और अवैध वसूली व मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विजिलेंस टीम बिना किसी स्थानीय विभागीय अधिकारी को साथ लिए गांव में जांच करने पहुंची थी। जिससे लोगों में संदेह उत्पन्न हो गया। आरोप लगाया गया कि टीम द्वारा ग्रामीणों को कार्यालय बुलाने का दबाव बनाया जा रहा था और अवैध वसूली की आशंका जताई जा रही थी। विरोध बढ़ने पर ग्रामीणों ने पूरी कार्रवाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। (हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता), बताया गया बढ...