रामपुर, जुलाई 14 -- गांव भैंसिया ज्वालापुर में दलित युवक की मौत के बाद स्थानीय कोतवाली में तैनात हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। तहसील के गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी सूरज कुमार को कुछ युवकों ने पीटकर घायल कर दिया था। साथ ही घायल ने उपचार के दौरान एक निजी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया था। इसके अलावा मृतक के परिजनों ने इसमें पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा भी किया था। परिजन मृतक का अंतिम संस्कार न किए जाने की बात पर अड़ गए थे। मगर बाद में उच्च अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के आश्वासन पर परिजन शांत हो गए। साथ ही उनके कहने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन, इसके बावजूद भी परिजन पुलिस पर आरोप लगाते नजर आए। उधर, परिजनों के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार श...