संवाददाता, जनवरी 22 -- यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी के गांव कुरली में भैंसा बुग्गी दौड़ाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इस दौरान फायरिंग भी की गई। घटना में कई ग्रामीण घायल हो गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। कुरली गांव के रहने वाले संजय सोलंकी बेटे भोजपाल ने कुछ लोगों पर उसके भाई के साथ मारपीट करने और फायरिंग का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया उसका भाई सुमित कुमार व कविन्दर गांव मुहाने में लगे मेले से भैंसा-बुग्गी में वापस आ रहे थे। जब वे ग्राम कुरली पहुंचे तो पीछे से गांव के ही अतुल पुत्र कृष्ण व राजा पुत्र नीरज 10-15 लड़कों के साथ बैल-बुग्गी से रेस करते हुए गांव पहुंचे। उसके भाई ने उनसे धीरे चलने को कहा तो उन्होंने...