अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, संवाददाता। गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव भोगीपुर में भैंसा चोरी की रिपोर्ट न लिखने से नाराज ग्रामीण मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गांव भोगीपुर निवासी दिलीप सिंह किसान हैं। पीड़ित के अनुसार उनका भैंसा जानवरों के साथ पड़ोसी गांव के युवक के घर पहुंच गया। आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे कट्टी में कटवा दिया। वह आरोपी के यहां भैंसा लेने पहुंचे तो वह आनाकानी करने लगा। विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट पर उतारु हो गया। घटना के बाद पीड़ित थाने पहंुचा तो पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करने के वजाय उसे टरका दिया। न्याय न मिलने पर मंगलवार को काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। कार्रवाई की मांग शुरू ...