छपरा, सितम्बर 16 -- भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाने के भेल्दी गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 1.40 लाख रुपए नकद समेत लाखों के जेवर चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के भेल्दी गांव के शंकर साह के पुत्र सुनील कुमार साह व लक्ष्मण कुमार साह के घर के दो कमरों में घुसकर आलमारी को तोड़कर चोरों ने 1.40 लाख रुपये नकद समेत 20 थान सोने के जेवर समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। सुनील कुमार साह की पत्नी गुड़िया देवी व लक्ष्मण साह की पत्नी किरण देवी ने बताया कि उनके पति कोलकता रहते हंै। महिलाएं घर पर थीं। सोमवार की रात्रि में अपनी पुत्री के साथ सोए हुए थे तभी चोर बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गए और दो कमरों में घुसकर आलमारी को खोलकर उसके रखे 1.40 लाख नकद समेत दोनों भाई के करीब 25 थान सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए...