धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद भेलाटांड बस्ती, वीआईपी कॉलोनी में शनिवार को चार घंटे बिजली नहीं रही। इससे लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली दोपहर एक बजे कटी, जो शाम पांच बजे बाद लौटी। जब जाकर लोगों को राहत मिली। लगातार इतनी देर तक बिजली नहीं होने से लोगों को पानी संकट का सामना भी करना पड़ा। वहीं अभियंता का कहना है कि मोहल्ले की लाइन में फ्यूज उड़ गया था। इसके अलावा तकनीकी खराबी आई थी। इस कारण क्षेत्र में बिजली नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...