मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- घोड़ासहन,निप्र। थाना क्षेत्र के भेलवा बाजार-नोनौरा सड़क पर चिमनी के निकट सड़क किनारे शनिवार की सुबह 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। युवक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था तथा बायें हाथ में जख्म पाया गया है। मृतक बड़का भेलवा गांव के स्व.पारस पटेल का पुत्र रमेश पटेल था। वह आसपास के चिमनियों में घूम घूम कर मजदूरी करता था। अनुमान है कि किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई आवेदन अब तक पुलिस को नहीं दिया गया है। वाहन के पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...