मेरठ, मई 27 -- मेरठ। समाज में वीडियो बनाने की जरुरत नहीं है बल्कि खुद का ऐसा व्यक्तित्व गढ़ें कि लोग आपकी चर्चा करें। जैसे ऑपरेशन सिंदूर में कर्नल सोफिया और स्क्वाड्रन लीडर व्योमिका सिंह की हो रही है। सोफिया एवं व्योमिका सिंह ने भारतीय सेना की शौर्य गाथा दुनिया में पेश की। वे हमारे लिए आदर्श हैं। स्वयं मां दुर्गा की शक्ति से प्रेरित होकर आदर्श नारी के रूप में प्रस्तुत करें। भेदियों को पहचान कर खुद को सुरक्षित रखें और कुछ भी गलत अपने साथ घटित न होने दें। आरजी इंटर कॉलेज में एबीवीपी के रानी लक्ष्मीबाई छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन समारोह में यह बात शहीद मंगल पांडे महिला कॉलेज में इतिहास की विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता गोस्वामी ने कही। प्रो. अनीता ने छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के लिए भारतीय संस्कृति, गौरव एवं इतिहास को अपना आदर्श बनान...