गंगापार, दिसम्बर 21 -- विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के महुली गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर सम्पूर्ण भारत में हिन्दू सम्मेलन जगह-जगह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता डा प्रमोद सिंह ने कहा कि सभी लोगों को एकत्र होना चाहिए और जाति-पाति के भेदभाव को समाप्त करना चाहिए जिससे देश का विकास हो साथ ही हमारा देश भी मजबूत होगा। एडवोकेट राकेश मिश्रा, आशुतोश श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश शुक्ला, मोहन लाल मौर्य (पूर्व प्रधान), जयशंकर शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप केसरवानी, अम्बरीश तिवारी, सूबेदार सिंह, धरनीधर त्रिपाठी, उमाकांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...