अररिया, अक्टूबर 8 -- स्वयंसेवकों ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज,एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवको ने सोमवार की संध्या स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया। उत्सव की शुरुआत संघ की शाखा से हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों के बीच खेल प्रतियोगिताएं,सामूहिक गीत, अमृतवचन और एकल गीत जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस मौके पर मंचासिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक सच्चिदानंद जी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों को समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप हमेशा तैयार रहना चाहिए यह उत्सव भेदभाव को समाप्त करने वाला है। उन्होंने दूध,चीनी और चावल के मिश्रण से खीर बनने का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार खीर...