बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके मिश्र ने बताया कि शासन की ओर से पशुपालन विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 में भेड़ पालन योजना के तहत पांच लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में आवेदक को प्रति इकाई 20 मादा भेड़ पर एक नर भेड़ उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके लागत का 90 फीसदी सब्सीडी दिया जायेगा और आवेदक को 10 फीसदी जमा करना होगा। उन्होंने इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन करने तथा विशेष जानकारी के लिए आफिस से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करने की अपील किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...