कौशाम्बी, जनवरी 16 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे लाइन किनारे भेड़ चराने के दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन की आवाज सुन भेड़ें भागने लगीं तो भेड़पालक भी उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। इस दौरान भेड़पालक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। दो भेड़ों की भी मौत हो गई। हादसा शुक्रवार शाम लगभग चार बजे कोखराज थाना के नौड़िया गांव के पास की है। करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर निवासी गुरु प्रसाद के बेटे कैलाश पाल रोज की तरह शुक्रवार को भी भेड़ों को चराने निकला था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वह कोखराज थाना के नौड़िया गांव के पास स्थित रेलवे लाइन किनारे भेड़ों को चरा रहा था। अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की आवाज सुन भेड़ें भागने लगीं तो कैलाश उन्हें हांकने के लिए दौड़ पड़ा। ज्यादातर भेड़ें तो बच गई लेकिन दो भेड़ों के साथ-साथ वह खुद अपनी जान नहीं बचा सका। ट्रेन की च...