बहराइच, अक्टूबर 11 -- यूपी के बहराइच में भेड़िया आए दिन किसी न किसी को निशाना बना रहा है। मंझारा तौकली में भेड़िए ने जहां दो महिलाओं का हाथ चबा लिया वहीं कैसरगंज इलाके में भेड़िए ने छह वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसका पेट फाड़ दिया। उसके हाथ में भी गहरे जख्म हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे कैसरगंज के गोड़िया नंबर तीन निवासी गंगाराम की छह वर्षीय बेटी नेहा घर के बाहर खेल रही थी उसी बीच भेड़िया बच्ची को दबोचकर गन्ने की ओर भाग गया। बेटी की चीख सुनकर लोगों ने भेड़िया का पीछा किया तब जाकर वह बेटी को छोड़कर भाग निकला। ग्रामीण खून से लथपथ बेटी को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी कैसरगंज ले गए। बच्चे के एक हाथ में गम्भीर जख्म हैं और पेट फट गया है। उसकी हालत गम्भीर है। यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने युवक को भाला घोंपकर उतारा मौत के घाट, झगड़े के बीच कई वार कर हत...