मधुबनी, दिसम्बर 28 -- झंझारपुर/मधेपुर, निप्र/निसं। मधेपुर प्रखंड के भेजा गांव स्थित मध्य विद्यालय में रविवार को वर्ष 2026 के लिए दसवीं के सेंटअप परीक्षार्थियों का शैक्षणिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित हुआ। परीक्षा का आयोजक शैक्षणिक उत्थान केंद्र भेजा था। इस ओपन टेस्ट में 10वीं वर्ग के 113 बोर्ड परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, हिंदी और मैथिली विषय के कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा गया था। जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित था। परीक्षा में प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न था। भेजा पंचायत के अलावे अन्य गांव मिलाकर कुल 113 बच्चे इसमें शामिल हुए। इनका टेस्ट तीन अलग-अलग कमरे मे संपन्न हुआ। इसमे भेजा, रहुआ-संग्राम, बरसाम, दलदल, खजुरी, महपतिया, द्वालख, बरारही, चटनमा आदि गांवों के बच्चे शामिल थे। परीक्षा परिणा...