बोकारो, जनवरी 22 -- नावाडीह/चंद्रपुरा। मकर सक्रांति के अवसर पर नावाडीह प्रखंड के भेंडरा गांव में लगने वाला मां जलेश्वरी मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह मेला 16 जनवरी से शुरू हुआ है जो 26 जनवरी तक चलेगा। मेला में नावाडीह, गोमो, चंद्रपुरा और तोपचांची प्रखंड के कई गांवों के हजारों लोग हर रोज जुट रहे हैं। मेला में बच्चों से वृद्ध तक के लिए मनोरंजन के साधन सहित खाने-पीने की चीजें उपलब्ध हैं। शाम के सात बजे तक मेला में भीड़ भाड़ रहती है। मेला समिति व भेंडरा के ग्रामीणों के अनुसार करीब सौ साल से जमुनिया नदी के तट पर यह मेला लगता रहा है और लौह सामग्री सहित कई चीजों के लिए यह प्रसिद्ध रहा है। भेंडरा नावाडीह प्रखंड का सबसे बड़ा गांव है। यहां पर अंग्रेजों के जमाने से लोहे के हथियार व अन्य सामग्री बनाई व बेची जाती है। इस बार भी लौह सामग्री की कई दु...