मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- मोतिहारी, निसं। भू-माफिया सुगंध कुमार गुप्ता को नगर थाना की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला निवासी सुगंध कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी पीपराकोठी थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर ब्रीज के समीप से की गई। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि सुगंध गुप्ता की गिरफ्तारी नगर थाना में कांड संख्या 364/25 में की गई है। उसपर पूर्व से हत्या, आर्म्स एक्ट, दुष्कर्म, रंगदारी सहित कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने कई अहम सुराग दिया है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मई में अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप में दर्ज हुई थी एफआईआर : बताया जाता है कि 5 मई 2025 को जमीन की अवैध खरीद बिक्री व...