मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- फेनहारा,निसं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने फेनहारा व मधुबन थाने में जनता दरबार लगा फरियादियों की शिकायतों को सुना। फरियादियों की आवेदन पर एसपी ने तत्क्षण आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया। विभिन्न थानों के लगभग 41 आवेदनों पर एसपी ने करवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। वही मधुबन में 61 आवेदन आए। जनता दरबार में भू माफिया को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश डीएसपी व थानाध्यक्ष को दिया गया। मौके पर डीएसपी कुमार चंदन, इंस्पेक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष नीलम कुमारी आदि उपस्थित थे। फेनहारा थाना में पहली बार किसी एसपी द्वारा लगाए गए जनता दरबार को लेकर कड़ाके के ठंड में भी फरियादियों में उत्साह व्याप्त था। बड़ी संख्या में महिला आवेदक भी उपस्थित थे। एसपी ने निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...