कुशीनगर, जून 14 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बीते तहसील दिवस में एक दबंग के भू माफिया होने की शिकायत को डीएम गंभीरता से लिया है। छह लोगों ने एक दबंग के खिलाफ शिकायत की थी कि कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत उनकी जमीनें हड़पने को जालसाजी व कूटरचना की है। डीएम ने शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। शिकायत सही पायी गयी को दबंग को भू माफिया घोषित करते हुए उसी मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बीते 9 जून को तहसील तमकुहीराज में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में विनय चौरसिया पुत्र गजेन्द्र निवासी पड़री राजा, पगरा प्रसाद गिरी, शुभकर शुक्ला निवासी ग्राम मेंहदिया बुजुर्ग, पटहेरवा, विद्याधर शुक्ल पुत्र लक्ष्मी शुक्ल निवासी मेंहदिया बुजुर्ग, हीरा गुप्ता पुत्र गोपाल निवास...