शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम गंगसरा में एक दलित परिवार ने भू-माफियाओं द्वारा लगातार उत्पीड़न, धमकी और जमीन हड़पने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित उमेश पाल पुत्र छोटे लाल का कहना है कि उनके नाम से प्राप्त भूमि को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है, और गांव के कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है। पीड़ित परिवार का दावा है कि उन पर चार बार हमला किया जा चुका है, जिसमें हाल ही में 14 दिसंबर 2025 को दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की और मकान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। परिवार का आरोप है कि इससे पहले भी तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर बघेल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्हो...