हजारीबाग, जुलाई 7 -- इचाक प्रतिनिधि। अंचल अधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पीड़ित पक्ष अखाड़ा के महंत विद्यानंद दास संबंधित भूखंड का कोई भी दस्तावेज के साथ आंचल को आवेदन नहीं दिया है। आवेदन दिया होता तो इसकी जांच पड़ताल किया जाता उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष अखाड़ा के महंत विजय आनंद दास को समस्या एवं दस्तावेज के साथ कार्यालय में आवेदन देना चाहिए। उसके बाद ही इस तरह का कदम उठाया जाना चाहिए। बहरहाल उन्होंने जो भी कदम उठाया है। वह दुर्भावना एवं किसी दूसरे व्यक्ति का बहकावे का प्रतिफल है। सीओ के विरूद्ध दायर परिवाद का मामला मेरे समय का नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...