छपरा, दिसम्बर 22 -- 24 व 26 दिसंबर को सारण के विभिन्न अंचलों में लगेंगे विशेष शिविर जिला पदाधिकारी ने शिविर को लेकर जारी किया दिशा निर्देश छपरा, नगर प्रतिनिधि।सारण जिले में विभिन्न सड़क व आधारभूत संरचना परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के तहत भूधारी रैयतों को लंबित मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने ठोस पहल की है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले के अलग-अलग अंचलों एवं मौजों में 24 और 26 दिसंबर को विशेष मुआवजा भुगतान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से संबंधित परियोजनाओं से प्रभावित रैयतों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करते हुए मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। गड़खा बाईपास परियोजना के अंतर्गत गड़खा अंचल के महम्मदपुर मौजा में 24 दिसंबर को पंचायत भवन महम्म...