हल्द्वानी, जुलाई 13 -- भीमताल। भीमेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले मार्ग में झील किनारे बारिश के चलते भूस्खलन होने से सड़क को खतरा बन गया है। सड़क के टूटने का भी डर बना हुआ है। क्षेत्र निवासी पूरन बृजवासी ने झील किनारे हुए भूस्खलन की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी है। बृजवासी ने कहा कि झील किनारे जगह-जगह सुरक्षा दीवार के क्षतिग्रस्त होने से भी दुघर्टना का भय लोगों में बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...