पिथौरागढ़, जुलाई 12 -- पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखंड के सतगढ़ में भूस्खलन से शौचालय खतरे की जद में आ गया है। शनिवार को यहां चंद्रशेखर कापड़ी पुत्र लक्ष्मी दत्त के आवासीय मकान के समीप एकाएक भूस्खलन हो गया और सुरक्षा दीवार ढह गई। जिसके बाद शौचालय का कुछ हिस्सा हवा में लटक गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो शौचालय को भी नुकसान हो सकता है। पीड़ित परिवार ने बताया कि शौचालय के ठीक पीछे मकान है। शौचालय को नुकसान होगा तो मकान भी खतरे की जद में आ जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...