मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव में पुलिस ने बुधवार की देर रात धान की भूसी लदी पिकअप से सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहा। थानेदार ओमपुकार प्रिय ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिकअप से शराब की खेप मंगाई गई है। इसके बाद छापेमारी की गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर भाग गए। थानेदार ने बताया कि शराब और पिकअप जब्त कर ली गई है। शराब तस्कर गोपीनाथपुर निवासी राजा कुमार और राजकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...